मंगलवार, 30 जून 2020

Indian Politics: कोरोना संकट में केंद्र सरकार के काम से खुश हुए अरविंद केजरीवाल, कर दी जमकर तारीफ...

 

 जबलपुरदेशभर में कोरोना वायरस अब डबल रफ्तार से फैल रहा है। रोजाना भारी मात्रा में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज सामने रहे हैं। जिस वजह से केंद्र सरकार समेत तमाम राज्य सरकारें भी स्थिति को सुधारने में लगी हैं। दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीज काफी तेजी से सामने रहे हैं। इसी वजह से अब यहां पर सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। दरअसल दिल्ली के छतरपुर के राधा स्वामी व्यास केंद्र को सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर और अस्पताल (Sardar Patel Covid Care Centre) में बदला गया है। यहां पर पहुंचकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और गृह मंत्री अमित शाह ने जायजा लिया।

 

 मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और गृह मंत्री अमित शाह ने यहां पर कोविड केयर सेंटर के संचालन का जिम्मा संभाल रहे आईटीबीपी के डॉक्टरों से भी चर्चा की। इस दौरान डॉक्टरों से मरीजों की हालत और सेंटर के इंतजामों की जानकारी ली। जानकारी के मुताबिक, इस कोविड केयर सेंटर में 10,000 से ज्यादा बेड की क्षमता है। जिसका जिम्मा आईटीबीपी ने बुधवार को ही संभाला है। अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने सबसे बड़े कोविड केयर सेंटर खुलने की जानकारी दिल्लीवासियों की दी। साथ ही केंद्र सरकार समेत मदद करने वालों को धन्यवाद किया।


 इन्हें भी पढ़ें- भारतीय सेना की तैयारी से ख़ौफ़ में चीन-पाकिस्तान, बोर्डर को मिला मोदी का बड़ा ऑर्डर...

चीन और पीएम राहत कोष सहित इन 11 बड़ी सरकारी कंपनियों से भी राजीव गाँधी फाउंडेशन को मिला था दान...

 

गौरतलब है कि इससे पहले इस कोविड सेंटर का जिम्मा संभालने वाले भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के महानिदेशक एस.एस. देसवाल ने भी यहां का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्टाफ से चर्चा की जिसके बाद देसवाल ने कहा कि आईटीबीपी को पिछले चार महीने का अच्छा खासा अनुभव प्राप्त किया है। शुरु में हमने छावला में एक कोविड क्वारंटाइन सेंटर को संभाला था और इसके बाद नोएडा के 200 बेड के अस्पताल में मरीजों की देख-रेख की थी। जिससे हमे अब अनुभव हो गया है और अब हम लोगों की अच्छी तरह मदद कर सकते हैंऔर हर तरह की स्थिति से निपट सकते हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Featured post

Indian Politics: सचिन पालयट के बाद क्या अब जितिन प्रसाद कांग्रेस को बोलेंगे बाय-बाय?

  जबलपुर - राजस्थान में जारी सियासी सकंट के बीच कांग्रेस पार्टी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सचिन पायलट को प्रदेश अध्यक्ष प...