रविवार, 5 जुलाई 2020

India-US News: भारत चीन के बीच युद्ध जैसे हालात में अमेरिका भारत को एफ-35 फाईटर जेट देने राजी, पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

भारत चीन के बीच युद्ध जैसे हालात में अमेरिका भारत को एफ-35 फाईटर जेट देने राजी

 

जबलपुरचीन पहले से ही बदनाम है कि उसके बाद भारत के साथ गलावन घाटी में हिंसक झड़प छेड़ बैठाजिसका उसे काफी बड़ा झटका लगा हैजहाँ भारत ने देश की सुरक्षा के लिए चीन के माल का बहिष्कार किया वहीँ दुनिया के कई देशो ने भारत का समर्थन करते हुए चीन के माल का बहिष्कार किया और चीन की कई कंपनियों को अपने देश में बैन कर दिया है

 

इन सबके बाद चीन को गहरा झटका पहुंचा है और चीन की मीडिया से तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैंइसी दौरान भारत और अमेरिका की दोस्ती का रिश्ता और भी गहरा हो गया है अमेरिका भारत के साथ मिल कर चीन को सबक सिखाना चाहता हैजिसका एलान अमेरिका ने खुले आम किया हैअमेरिका भारत के साथ अपनी सैन्य भागीदारी उसी स्तर की बनाना चाहता है जिस स्तर की उसकी भागीदारी इजरायल और जापान के साथ हैइस सम्बन्ध में आज अमेरिकी सीनेट में एक बिल पास किया गयाइस बिल के पास हो जाने के बाद अमेरिका भारत को अपने सबसे एडवांस फाइटर जेट्स एफ-22 और एफ-35 दे सकेगाये दोनों ही फाइटर जेट्स पांचवी पीढ़ी के हैं और अमेरिकी वायुसेना इनका इस्तेमाल करती हैअमेरिका ने ये फाइटर जेट्स इजरायल, जापान और दक्षिण कोरोया को भी दिए हैंक्योंकि इन तीनों ही देशों के साथ अमेरिका के काफी अच्छे संबंध हैं

 

 इन्हें भी पढ़ें- कोरोना संकट में केंद्र सरकार के काम से खुश हुए अरविंद केजरीवाल, कर दी जमकर तारीफ...

भारत के लिए बड़ी खबर, चीन के खिलाफ भारत के साथ आये ये बड़े देश, मिलाया समुद्री सहयोग के लिए हाथ...


अमेरिका में सत्तारूढ़ रिपब्लिकन और विपक्षी डेमोक्रेट के शीर्ष दो सीनेटरों ने भारत के साथ सैन्य संबंध मजबूत करने, अत्याधुनिक लड़ाकू विमान देने और सैन्य क्षेत्र में संयुक्त रिसर्च और विकास में तेजी लाने के लिए राष्ट्रीय रक्षा प्राधिकरण अधिनियम (एनडीएए) 2021 संशोधन विधेयक पेश किया है, इस विधेयक में अमेरिका के रक्षा मंत्री से अमेरिका और भारत के बीच रक्षा और संबंधित औद्योगिक एवं प्रौद्योगिकी रिसर्च, विकास के अवसरों तथा कर्मियों के आदान-प्रदान पर एक संक्षिप्त जानकारी प्रदान करने को भी कहा गया है

 

सीनेटर मार्क वार्नर और सीनेटर जॉन कॉर्निन ने रक्षा मंत्री मार्क एस्पर से पूछा है कि वह आकलन करें कि क्या भारत और अमेरिका के बीच रक्षा सहयोग इजरायल और अमेरिका के बीच के संबंधों के मॉडल की तरह बन सकता है? सीनेटर कॉर्निन ने एक अन्य संशोधन में रक्षा मंत्री को कहा कि कानून पारित होने के 180 दिनों के भीतर अमेरिका भारत को पांचवीं पीढ़ी के फाइटर जेट कार्यक्रम पर जानकारी दे क्योंकि भारत भी पांचवी पीढ़ी के लड़ाकू विमान विकसित करने पर काम कर रहा है और ऐसे में टेक्नोलॉजी का आदान प्रदान संबंधो को नयी ऊँचाइयों पर ले जाएगा। इसके अलावा सीनेटर कॉर्निन और वॉनर ने भारत को इज़राइल और न्यूजीलैंड की तरहनाटो प्लस देशोंकी सूची में शामिल करने के लिए एक अन्य संशोधन भी पेश किया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Featured post

Indian Politics: सचिन पालयट के बाद क्या अब जितिन प्रसाद कांग्रेस को बोलेंगे बाय-बाय?

  जबलपुर - राजस्थान में जारी सियासी सकंट के बीच कांग्रेस पार्टी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सचिन पायलट को प्रदेश अध्यक्ष प...